सायनी घोष की गिरफ्तारी के खिलाफ आसनसोल में युवा तृणमूल कांग्रेस का रैली व प्रदर्शन
आसनसोल । तृणमूल युवा प्रदेश अध्यक्ष सायनी घोष को त्रिपुरा में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके खिलाफ रविवार शाम को आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय के सामने जीटी रोड पर युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके पहले एक विरोध रैली निकाली गई। इस मौके पर युवा तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव बबिता दास ने त्रिपुरा में जिस तरह से सायनी घोष को गिरफ्तार किया गया है उसकी तीव्र निंदा की। उन्होंने कहा कि दरअसल त्रिपुरा में भाजपा टीएमसी के बढ़ते प्रभाव से डर गई है। यही वजह है कि वह इस तरह की हरकतें कर रही है। बबिता दास ने कहा कि सिर्फ एक फेसबुक पोस्ट पर जिस तरह से सायनी घोष पर हत्या का आरोप लगाया गया वह हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि सोमवार को टीएमसी के महासचिव अभिषेक बैनर्जी त्रिपुरा जाएंगे। इन्होंने साफ किया कि जबतक सायनी घोष को छोड़ा नहीं जाता इनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर तृणमूल नेता मानस दास, प्रबोध राय, प्रमोद सिंह सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।