Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

टीएमसी मुसलमानों का मसीहा बनने का ढोंग करती है – मो. शाकिर


रानीगंज । आसनसोल नार्थ ब्लाक कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष मो. शाकिर ने टीएमसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि टीएमसी मुसलमानों का मसीहा बनने का ढोंग करती है। उन्होंने शकीला बानो नामक एक महिला की आपबीती सुनाई। इन्होंने बताया कि रानीगंज के हुसैन नगर निवासी शकीला बानो के पति नौशाद उर्फ जुम्मन टेलर को उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मानसिक रुप से अस्वस्थ होने के बाद भी 15 नवम्बर को गिरफ्तार कर लिया। उनको रानीगंज थाना ले जाने के बाद आसनसोल अदालत में पेश करने के बाद उनको उत्तर प्रदेश लेकर चली गई। दरअसल चार साल पहले नौशाद ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके फलस्वरूप जब रानीगंज थाना की पुलिस उनको गिरफ्तार करने आई तो उनके मानसिक अस्वस्थता के बारे में जानकर वह लौट गए । विदित हो कि नौशाद एक मानसिक रोगी हैं। वर्ष 1994 से आसनसोल के डॉ सज्जन सिंह इनका इलाज कर रहें हैं। नौशाद की मानसिक हालत इतनी खराब है कि रानीगंज के लोग उनको पागल कहते हैं। परिवार के लोगों को लगा कि कानून को नौशाद पर रहम आ गया है। लेकिन उनको क्या पता था कि चार साल बाद उत्तर प्रदेश से लखनऊ पुलिस आएगी और उनको गिरफ्तार कर ले जाएगी। शकीला बानो का उनका एक बेटा एक बेटी और मो. रजा नाम का भाई हैं । ऐसे में उनके बीमार पति को इस तरह से गिरफ्तार कर लिए जाने पर उनके परिवार पर असमान टुट पड़ा है। परिवार का कहना है कि अपनी आपबीती लेकर वह टीएमसी के कई नेताओं के पास गए लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। यहां तक कि रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी ने यह कहते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया कि इसमें वह कुछ नहीं कर सकते। मो. शाकिर ने कहा कि टीएमसी के नेता मुसलमानों के मसीहा बनते हैं लेकिन बात जब उनके लिए सच में कुछ करने की आती है तो वह कन्नी काट लेते हैं। मो. शाकिर के अलावा मौके पर इमरान रिजवी, मो. कमाल, मो. शहनवाज को साथ लेकर इस परिवार से मिलने गए। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ रहने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *