बर्नपुर में चाय पर चर्चा में दिलीप घोष ने साधा टीएमसी पर निशाना, टीएमसी समर्थकों ने दिलीप घोष के गाड़ी के सामने गो बैक, खेला होबे का लगाया नारा
बर्नपुर । बुधवार की सुबह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष चाय पर चर्चा करने बर्नपुर बस स्टैंड पंहुचे। उसके पहले पोलो मैदान में वह अपने समर्थकों के साथ मॉर्निंग वॉक किया। बर्नपुर में चाय पर चर्चा के बाद जब वह वहां से निकले तो टीएमसी समर्थकों ने उनके काफिले को घेरकर बर्नपुर बस स्टैंड के समीप खेला होबे और गो बैक का नारा लगाया। इस संदर्भ में एक टीएमसी कर्मी ने कहा कि आज दिलीप घोष यहां आएं हैं ताकि यहां दंगा भड़काया जा सके। इसी के खिलाफ टीएमसी कर्मियों ने नारेबाजी की। आपकों बता दें कि आज सूबह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष चाय पर चर्चा करने बर्नपुर पंहुचे । इससे पहले उन्होंने पोलो मैदान में मार्निग वॉक किया। वहां से वह बर्नपुर बस स्टैंड पंहुचे और चाय पर चर्चा की । इस मौके पर उनके साथ आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल,भाजपा जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन, पवन कुमार सिंह, बाप्पा चैटर्जी, सुदीप चौधरी आदि उपस्थित थे। चाय पर चर्चा के दौरान दिलीप घोष से पत्रकारों ने पुछा कि जलपाईगुड़ी में एक टीएमसी नेता के कत्ल की जांच के लिए टीएमसी के स्थानीय नेताओं द्वारा ही सीबीआई की मांग की जा रही है । इसके जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि यह बात तो भाजपा वाले काफी पहले से कहते आ रहें हैं कि पश्चिम बंगाल की पुलिस पर किसी को भरोसा नहीं है। उन्होंने बताया कि आज बंगाल के करीब हर जिले से राजनीतिक कत्ल की खबरें आ रहीं है। लेकिन ममता बनर्जी दिल्ली चली गई। वहीं टीएमसी के अन्य नेता कोई गोवा या त्रिपुरा जा रहे है। दिलीप घोष ने कहा कि आज बंगाल पुलिस पर किसी को भरोसा नहीं है। यही वजह है कि आज टीएमसी के लोग भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे है।