मंत्री मलय घटक पंहुचे गोविंद नगर गुरुद्वारा, सिख समाज के बलिदानों को किया नमन
जामुड़िया । आसनसोल नगर निगम के जामुड़िया स्थित 12 नंबर वार्ड के गोविंद नगर में गुरु तेग बहादुर जी के 400वां जन्म उत्सव को समर्पित महान अमृत संचार का कार्यक्रम किया गया। यहां पर पंच प्यारों द्वारा खंडे बाटे का अमृत तैयार किया गया। कार्यक्रम में राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक भी पहुंचे। कमिटि की तरफ से उनको मोमेंटो शाल देखकर सम्मानित किया गया। मलय घटक ने कहा हमारी सरकार हमेशा बंगाल में सिखों के हित में कार्य करती आई है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने बताया कि सिख समाज हर समय सेवा के लिए तत्पर हैं, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा यह कार्यक्रम गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल जन्म उत्सव को समर्पित है। ख़ालसा सिंख संगता, महिला सत्संग के सहयोग से गोविंद नगर गुरुद्वारा में अमृत संचार का कार्यक्रम किया गया जिसमें 40 प्राणी लोग गुरु वाले बने हैं यानी खालसा धर्म में प्रवेश किया है। यह तीसरा अमृत संचार है। अबतक 100 प्राणियों को सस्था गुरु वाले बना चुकी है। हम लोग संस्था की तरफ से सेवा के माध्यम से सबकी सेवा की है। आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव एवं मंच संचालक तरसेम सिंह ने कहा हमारे अमृत संचार के साथ साथ गुरुद्वारा में गुरवाणी कीर्तन के माध्यम से प्रचार किया गया। प्रचारक गुरविंदर सिंह जम्मू वाले और कीर्तनीय जत्था ज्ञानी प्रभजोत सिंह दुर्गापुर वाले ने कीर्तन के माध्यम से गुरवाणी प्रवाह और अमृत संचार की महत्ता के बारे में सांगतो से विचारों की । आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सह सिख वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान जगदीश सिंह, पूर्व पार्षद गुरदास चटर्जी, आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा, प्रवक्ता मनजीत सिंह, सोहन सिंह, रंजीत सिंह, राकेश सिंह खनूजा, सुखविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, सतपाल सिंह, हरदेव सिंह, सिख वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन कुलदीप सिंह सलूजा सचिव रंजीत सिंह दोल हरजीत सिंह ,डनलप गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, राजिंदर सिंह सलूजा, दलजीत सिंह ,टोनी सिंह, राजा सिंह, मिंटू सिंह, पाली सिंह, टिंकू सिंह, बिलू सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।