त्रिपुरा में नगर निगम चुनाव में मिली भारी जीत पर आसनसोल में भाजपा कर्मियों ने जताई खुशी
आसनसोल । त्रिपुरा के निकाय चुनाव में भाजपा को मिली भारी जीत के बाद आसनसोल के भाजपा समर्थकों में भी भारी खुशी देखी गई। आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के सामने आसनसोल के भाजपा कर्मियों ने पटाखे फोड़े और अपने दल के समर्थकों के साथ साथ राहगीरों को भी मिठाई खिलाई। भाजपा मंडल 2 की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल 2 के अध्यक्ष सुदीप चौधरी ने कहा कि जीत से साबित हो गया कि त्रिपुरा की जनता भाजपा के साथ है और उसपर टीएमसी के झुठ का कोई असर नहीं पड़ा। इस मौके पर सुदीप चौधरी के अलावा शंकर चौधरी, भृगु ठाकुर, आशा शर्मा, सभापति सिंह, सरिता सिंह, विद्या सिंह जयकिशन ठाकुर, मधुसुदन दे, सुदीप्त राय आदि उपस्थित थे।