बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की तरफ से जरुरतमंदों के बीच बांटे गए शीत वस्त्र
आसनसोल । आसनसोल के स्टेशन रोड 13 नंबर मोड़ आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय स्थित बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति की तरफ से रविवार को 200 जरुरतमंद महिलाओं और पुरुषों और बच्चों के बीच शीत वस्त्र बांटे गए। यह वहीं जरुरतमंद हैं जिनको रोजाना दोपहर बाबा बासुकीनाथ की तरफ से भोजन कराया जाता है। इन सभी को आने वाले सर्दी के मौसम को देखते हुए शीत वस्त्र दिए गए। इस मौके पर एडीएम जेनरल अभिजीत शेवाले, एमडीआरएम मुकेश कुमार मीना, सीनियर डीएससी चंद्रमोहन मिश्रा, बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के सज्जन जालूका, पवन गुटगुटिया, हमारे संकल्प के अजय सिंह और उनकी पूरी टीम, मारवाड़ी महिला समिति की पूरी टीम उपस्थित थी।