shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल जिला भाजपा ट्रेड यूनियन की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला के एडीएम को दिया गया ज्ञापन


आसनसोल । आसनसोल जिला भारतीय जनता ट्रेड यूनियन की ओर से पश्चिम बर्दवान जिला के एडीएम जनरल एडमिनिस्ट्रेशन को लिखित ज्ञापन दिया गया जिसमें रानीगंज के मंगलपुर के श्याम सेल कारखाना में हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी जिसमें तीन श्रमिकों की राख में दबकर मौत हो गयी थी जबकि एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया था। ज्ञापन प्रदान करने के दौरान कुल्टी विधानसभा के ट्रेंड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा, संगठन कार्यकर्ता बिटू कर्मकार के साथ आसनसोल जिला ट्रेंड यूनियन के अध्यक्ष सत्यजीत अधिकारी उपस्थित थे। इन्होने पश्चिम बर्दवान प्रसाशनिक अधिकारियों से घटना की सही जांच की मांग की। इन्होंने घटना में लापरवाही बरतने वाले श्याम सेल के अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। वही इस संदर्भ में कुल्टी विधानसभा के ट्रेंड यूनियन अध्यक्ष टिंकू वर्मा ने घटना को दर्दनाक और शर्मनाक बताया। उन्होंने बताया कि फेक्टरी इंस्पेक्टर को श्याम सेल की घटना पर 24 घण्टे में प्राथमिकी करनी चाहिए थी लेकिन मुआवज़ा देकर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने परिवार चलाने के लिए श्रमिक संगठन हमेशा मुआवजे के साथ नौकरी देने की मांग करेगा। संगठन द्वारा आस पास के सभी कारखानों के कागजात और सुरक्षा के इंतजामों की जांच की मांग की।इनका सवाल था कि कारखाना के श्रमिकों को जो वेतन मिलता है वह बैंक खाते में जाता भी है, या सिर्फ कागजों में ही पेमेंट होता है। इसके साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार पेमेंट होता है,या नहीं इन सभी मुद्दों के भी जांच की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *