कोयला चोरी मामला में अशोक गिरफ्तार
कुल्टी । कुल्टी थाना पुलिस ने कोयला चोरी के मामले अशोक शंकर को गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है। रविवार को पुलिस ने अशोक शंकर को गिरफ्तार किया। कुल्टी पुलिस ने कुल्टी एलसी मोड़ निवासी अशोक शंकर को गिरफ्तार कर कुल्टी थाना केस संख्या 641/21 धारा 379/411/413/414/120बी आईपीसी और 30(ii) सीएमएन एक्ट, 4(i) एम एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अशोक शंकर के जमानत अर्जी को खारिज कर दी। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त अभिषेक मोदी ने कहा कि कोयला चोरी के मामले में अशोक शंकर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। मामले की गहन छानबीन की जा रही है।