कृष्णा प्रसाद को मिला कांग्रेस का समर्थन
आसनसोल । बुधवार को समाज सेवी कृष्णा प्रसाद द्वारा मां घाघरबुरी मंदिर की मरम्मत में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी पर लगाए गए उदासीनता के आरोपों को लेकर राजनीति शुरू हो चूकि है। गुरुवार इस मुद्दे पर आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के अध्यक्ष मो. शाकिर ने कृष्ण प्रसाद को अपनी सहमती व्यक्त की। उन्होंने बताया कि 2 महीने पहले आसनसोल में आई बाढ़ ने भारी तबाही मचाई थी। पूरा इलाका डुब गया था। मां घाघरबुरी मंदिर भी पानी में डूबा हुआ था जिससे मंदिर के अंदरूनी हिस्से को भी नुकसान पंहुचा था। दुर्भाग्य से, आसनसोल निगम बोर्ड द्वारा अभी तक मंदिर की मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया है। इनका कहना है कि क्या आसनसोल नार्थ के विधायक और आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन को यह सब कुछ नजर नहीं आता? मंदिर तो एक धार्मिक स्थल है इसकी मरम्मत तो जल्द से जल्द किया जाना चाहिए लेकिन टीएमसी सरकार या आसनसोल नगर निगम विकास की तरफ ध्यान नहीं देती है। उन्होंने कहा कि उनको खेद है कि जो सरकार धार्मिक स्थलों पर ध्यान नहीं दिया वह आम लोगों के लिए क्या काम करेगी।