Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सीटू अनुमोदित निर्माण कर्मियों ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

1 min read


आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला निर्माण कर्मी युनियन की तरफ से आसनसोल के एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। सीटू अनुमोदित इस संगठन की तरफ से पांच सुत्री मांगों के समर्थन में यह ज्ञापन सौंपा गया। इस संदर्भ में संगठन के जिला अध्यक्ष सुबीर नियोगी ने कहा कि उनकी पहली और सबसे प्रमुख मांग है केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले निर्माण परिषद को जिंदा रखना। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य दोनों सरकार बस कहने को इन परिषद को जिंदा रखे हुए हैं लेकिन धीरे-धीरे इसको खत्म करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में निर्माण उद्योग को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ था। जब काम काज फिर से शुरू हुआ तो बालू की कीमत इतनी ज्यादा हो गई कि निर्माण उद्योग पर काफी बुरा असर पड़ा है। इससे भी निर्माण कर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इनकी मांग थी कि बालू की कीमतों को कम किया जाए। उन्होंने इस विषय में सरकार के हस्ताक्षेप की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण सामग्रियों पर जीएसटी लगाने से निर्माण सामग्रियों की बढ़ी कीमतों से हो रही समस्याओं की तरफ भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। सुबीर नियोगी ने निर्माण सामग्रियों की कीमतों पर से जीएसटी हटाने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कर्मियों के जो ई पोर्टल चालू किया था। उसमें ऐसे काफी लोगों के नाम पंजीकृत किए जा रहे हैं जो श्रमिक नहीं हैं। उन्होंने स्थानीय स्तर पर इसपर निगरानी रखने की मांग की जिससे सही लोगों को ही ई पोर्टल की सुविधा मिले। उन्होंने बताया कि सीटू अनुमोदित इस संगठन की तरफ से सर्वभारतीय स्तर पर इसके खिलाफ आज और कल दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान भी किया गया है। इस मौके पर सुबीर नियोगी के अलावा भम्बल मंडल, सुभाष घोष सहित इस संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *