माता का जागरण में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देर रात झूमे श्रद्धालु
आसनसोल । गोधूली मोड़ स्थित मां काली मंदिर परिसर में गुरुवार की संध्या माता का जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम प्रशासक अमरनाथ चटर्जी पहुंचे। अमरनाथ चटर्जी समेत तमाम अतिथियों ने माता की पूजा- अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं काली मंदिर कमेटी की ओर से अमरनाथ चटर्जी सहित सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। जागरण के दौरान भजन गीत सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। देर रात तक लोग भजनों की धुन पर झूमे। माता के जागरण में अतिथि के रूप में पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, तृणमूल नेता रवीऊल इस्लाम, निखिलेश उपाध्याय सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।