स्काई मिडिया ग्रुप ने मनाई अपनी तीसरी वर्षगांठ, समाज के कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
आसनसोल । आसनसोल के उषाग्राम स्थित द ग्रेंड होटल के सभागार स्काई मिडिया ग्रुप की तरफ से संस्था के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला, शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव, जामुड़िया के अजय खेतान विशेष रूप से उपस्थित थे। आमंत्रित अतिथिओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। स्काई मिडिया की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर केक भी काटे गए।कार्यक्रम के दौरान तीन जरुरतमंद बच्चों को तीन उद्योगपतियों ने गोद लिया। अगले दो सालों के लिए इन तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च यह उद्योगपति उठाएंगे। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विष्णुदेव नोनिया ने एक नेत्रहीन व्यक्ति को नए कपड़े, चश्मा, छड़ी सहित विभिन्न चीजें उपहार स्वरूप भेंट की। वहीं स्काई मिडिया ग्रुप की तरफ से दो संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इनमें से एक है जेके नगर की नवनीत नामक एक सामाजिक संगठन। इस संस्था ने लॉकडाउन के दौरान अपने खर्च पर विभिन्न स्थानों पर घुम घुमकर जरुरतमंद लोगों को रोजाना भोजन कराया था । वहीं अंडाल की संस्था स्वामी विवेकानंद एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी को भी स्काई मिडिया की तरफ से सम्मानित किया गया। यह संस्था नौकरी की प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देती है। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि स्काई मिडिया ने उनको इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया है इसके लिए वह उनके शुक्रगुजार हैं। हरेराम सिंह ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन जो दूसरों के लिए जिए वहीं असली जिंदगी है। उन्होंने कहा कि जिनके पास सामर्थ्य है उनको आगे आकर इस तरह के सामाजिक कार्यों को करना चाहिए। वहीं विष्णुदेव नोनिया उर्फ निराला ने कहा कि मीडिया को इस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहा जाता है। उन्होंने स्काई मिडिया को निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने और सत्य को उजागर करते रहने की सलाह दी। विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने स्काई मिडिया ग्रुप को उनकी तीसरी वर्षगाँठ के लिए बधाई दी । उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस जरुरत है तो उनको सहयोग देने की ताकि वह शिक्षा के साथ साथ खेलकुद सहित जीवन के हर क्षेत्र में अपना नाम पूरे विश्व में रौशन करे। रानीगंज टाउन के टीएमसी अध्यक्ष रुपेश यादव ने कहा कि स्काई मिडिया ग्रुप से जुड़े लोगों को वह बीते लंबे समय से जानते हैं। उनको काफी खुशी हो रही है कि वह यह ग्रुप महज तीन सालों में जिस मकाम पर पंहुच गया है। उन्होंने कहा कि स्काई मिडिया ग्रुप ने जिन संस्थाओं को सम्मानित किया है। वह इसके हकदार है। वहीं उन्होंने बच्चों को गोद लेने के व्यवसाईयों को धन्यवाद दिया और कहा कि उम्मीद है कि इससे प्रेरित होकर अन्य लोग भी इस तरह की पहल करेंगे। ऐसा करने से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में सुविधा मिलेगी।