आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में हुआ ट्रैफिक जागरुकता कार्यक्रम
आसनसोल । एक नवंबर से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से सेफ ड्राईव सेव लाईफ के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत काली पहाड़ी आदिवासी पाड़ा में सेफ ड्राइव सेव लाइफ के तहत यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों सहित लगभग 45 व्यक्तिओं ने भाग लिया। लोगों और बच्चों के बीच मास्क, फल और यातायात नियमों की जानकारी के लिफलेट बांटे गए। रोड क्रॉसिंग, साइनेज और ऑटो मैनुअल सिग्नल आदि के बारे में बताया गया। इस मौके पर पुलिस के कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे। साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी तापस दुबे के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के दौरान इजाज खान, गणेश मुर्मू आदि उपस्थित थे।