काजोड़ा ग्राम एंड शिवम वेलफेयर सोसाइटी की ओर से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
अंडाल । काजोड़ा ग्राम एंड शिवम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ. डीके साव के नेतृत्व में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहन किया गया। इस मौके पर डॉ. डीके साव ने कहा गया कि मंगल पांडे और सुभाष चंद्र बॉस की धरती पर तिरंगा झंडा रोहन करना सौभाग्य की बात है। इसी धरती पर वीरों ने अपनी बलिदान दिये थे। जिन्हे मै नमन कर याद करता हूं और साथ ही साथ एनजीओ द्वारा बेबस लोगों के बच्चो का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया गया था, जिसे विकलांगों में वितरण की गई और कान का मशीन भी दिया गया। जिससे लोगों का मदद की जा सके। दूसरी तरफ एनजीओ के माध्यम से लोगो को सहयोग देने वाले साथियों को सम्मान पत्र भी दिया गया।
अंडाल । काजोड़ा ग्राम एंड शिवम वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक चेयरमैन डॉ. डीके साव के नेतृत्व में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा रोहन किया गया। इस मौके पर डॉ. डीके साव ने कहा गया कि मंगल पांडे और सुभाष चंद्र बॉस की धरती पर तिरंगा झंडा रोहन करना सौभाग्य की बात है। इसी धरती पर वीरों ने अपनी बलिदान दिये थे। जिन्हे मै नमन कर याद करता हूं और साथ ही साथ एनजीओ द्वारा बेबस लोगों के बच्चो का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाया गया था, जिसे विकलांगों में वितरण की गई और कान का मशीन भी दिया गया। जिससे लोगों का मदद की जा सके। दूसरी तरफ एनजीओ के माध्यम से लोगो को सहयोग देने वाले साथियों को सम्मान पत्र भी दिया गया।