पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर छोड़ेंगे भाजपा का दामन?
आसनसोल । आसनसोल के कद्दावर भाजपा नेता के पूर्व पार्षद सह भारतीय जनता ओबीसी के जिला अध्यक्ष भृगु ठाकुर ने सोमवार की सुबह पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक बातचीत के क्रम में एक बहुत बड़े ऐलान की तरफ इशारा किया। भृगु ठाकुर ने कहा कि आज शाम चार बजे वह आधिकारीक तौर पर इस बात का ऐलान करेंगे कि आने वाले समय में वह भाजपा में रहेंगे या नहीं जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो भाजपा के इस वरिष्ठ नेता का दर्द छलक उठा । उन्होंने कहा कि आजकल भाजपा में वही नेता रह सकता है जिसके पास गाड़ी बंगले पैसा हो । उन्होंने जैसे साधारण रुतबे वाले नेताओं की भाजपा मे अब कोई इज्जत नहीं रही। सोमवार को भाजपा की ओर से एक रैली निकाली गई, उसमें वह शामिल नहीं हुए। अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर भी शामिल नहीं हुए। इससे आहत होकर ही वर्षों पुराने भाजपा कर्मी और पुर्व पार्षद भृगु ठाकुर ने यह ऐलान किया। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वह अगर पार्टी छोड़ते भी हैं तो उनका तृणमूल या किसी अन्य पार्टी में जाने का कोई इरादा नहीं है और वह अपने कामकाज पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे।
खैर यह तो आज चार बजे ही पता चलेगा कि भृगु ठाकुर अंततोगत्वा क्या फैसला लेते हैं। लेकिन अगर वह सच में भाजपा छोड़ देते है तो मदन मोहन चौबे के पार्टी छोडने के बाद शिल्पांचल में भाजपा को एक और बड़ा झटका होगा।