जेके नगर हाई स्कूल के तीन नवनिर्मित कक्षाओं का हुआ उदघाटन
1 min read
रानीगंज । एसीआरटी 322 की ओर से जेके नगर हाई स्कूल में तीन नए कक्षाओं का निर्माण पूरा कर उनका उद्घाटन किया। इन तीन कक्षाओं के निर्माण में कुल 15 लाख रुपए की लागत आई है। इस मौके पर स्कूल के पदाधिकारियों स्कूल के प्रिंसिपल शिक्षकों के अलावा एसीआरटी संस्था के सदस्य भी मौजूद थे। इनमें एनवीपी मनीष लखोटिया, संस्था के चेयरमैन राहुल खारकिया, अभिषेक गद्यान, आशीष कमानी, पंकज वैश्य, अंकित अग्रवाल, संदीप मुरारका, एचडी मनीष बागड़िया एवं मुकेश लाल प्रमुख थे। संगठन के सदस्यों का कहना था कि इन तीन नए कक्षाओं के बन जाने से यहां विद्यार्थियों के पठन-पाठन में काफी सुविधा होगी।












