आसनसोल अनुमंडल के चार खाद्य निरीक्षकों के हुए तबादले
आसनसोल । कुछ दिनों पूर्व आसनसोल अनुमंडल के चार ब्लॉक के चार राशन डीलरों को निलंबित कर दिया गया है। राशन कार्ड के मामले में ग्राहकों का प्रमाणीकरण नहीं हो रहा है। इसके बावजूद उनको राशन का सामान दिया जा रहा है। इस आरोप को लेकर इनको निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के एक सप्ताह से भी कम समय में आसनसोल अनुमंडल व नगर निगम क्षेत्र के चार प्रखंडों के प्रभारी चार खाद्य निरीक्षकों के तबादले कर दिए गये। जिला खाद्य विभाग की ओर से जिला अधिकारी सुदीप्त हलदर ने कहा कि चार डीलरों के मामले में बार-बार चेतावनी देने के बावजूद वे सभी राशन ग्राहकों का प्रमाणीकरण नहीं कर रहे है। रानीगंज सालनपुर समेत कई ब्लॉक में सिर्फ 55 से 60 फीसदी प्रमाणीकरण हुआ। इस वजह से चार डीलरों को सस्पेंड कर दिया गया है। लेकिन इन चारों खाद्य निरीक्षकों के एक ही स्थान पर लंबे समय तक रहने के कारण उनका नियमित रूप से तबादला कर दिया गया है। दूसरी ओर, डीलरों की शिकायत है कि 40 प्रतिशत मामलों में ग्राहकों के पास आधार कार्ड नहीं है और इसलिए प्रमाणीकरण नहीं हो रहा था। इसके अलावा और भी कई समस्याएं हैं। एक ही परिवार में भी चार राशन कार्ड तीन तरह के कार्ड दिखते हैं। इसके चलते सभी को आना पड़ता है। फिर भी लंबे समय से लाइन में खड़े होने और लिंक की समस्या होने से वे परेशान हो रहे हैं। दूसरी ओर अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार दिसंबर से राशन वितरण शुरू होने के बाद से लंबे समय से सर्वर खराब रहने से राशन डीलर ग्राहकों के आक्रोश का सामना कर रहे है। इस संबंध में जिला खाद्य नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि आसनसोल ही नहीं पूरे प्रदेश में सर्वर खराब है। आज हुई समस्या का समाधान बाद में कर लिया गया।