कर्ज न चुकाने पर इंडियन बैंक ने दो फ्लैटों को किया सील

आसनसोल । इंडियन बैंक के अधिकारियों द्वारा दो फ्लैट को सील कर दिया गया। इस संदर्भ में बैंक के अधिकारी अमरेश कुमार बैसखिया ने कहा कि जयंति इंटरनेशनल के नाम से दो करोड़ का लोन बकाया था। कर्ज न चुकाने पर दो फ्लैटों को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पहले इनको डिमांड नोटिस दिया गया था। उसके बाद पेपर पबलिकेशन के बाद जिला शासक से घर को अपने कब्जे में लेने के लिए आवेदन किया गया। पुलिस बल को साथ लेकर दो फ्लैटों को सील कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जयंती इंटरनेशनल की मालकिन का नाम नेहा मुकिम है। आज विघ्नेश्वर आर्केड और विघ्नेश्वर रेजेंसी में स्थित दोनों फ्लैटों को सील कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जनवरी में इन दोनों फ्लैटों की नीलामी की जाएगी। मौके पर पुलिस और एसडीएम की उपस्थिति में दोनों फ्लैट को सील किया गया। मौके फ्लैट के मालकिन सहित उनके कोई घर वाले नहीं था।