पानी की समस्या को लेकर आश्रम मोड़ जीटी रोड को किया गया जाम
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित जीटी रोड पर नगर निगम के 43 नंबर वार्ड के स्थानीय लोगों ने पानी की समस्या को लेकर पथावरोध कर दिया। सूचना पाकर मौके पर दक्षिण थाना की पुलिस पहुंचकर लोगों समझाने का प्रयास किया मगर लोगों ने नहीं माना। पथावरोध जारी रखा। जीटी रोड पर जाम लग गई। लगभग 30 मिनट तक के बाद स्थानीय तृणमूल नेता रविउल इस्लाम मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर पथावरोध को हटाया। वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि मंगलवार को निगम का जल आपूर्ति नहीं हुई तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा।पथावरोध हाटन के बाद जीटी रोड पर आवागमन सामान्य हुआ। सनद रहे कि 43 नम्बर वार्ड के कुछ इलाकों में तीन चार दिनों से निगम का पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सोमवार की रात 7 बजे गुस्साए स्थानीय महिला और पुरुषों ने आश्रम मोड़ के पास जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।