दक्षिणखंड में भी मनाया गया खेला होबे दिवस
अंडाल । सोमवार को खेला होबे दिवस है। इस दिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में फुटबॉल मैचों का आयोजन किया गया था। इस खेल दिवस पर दक्षिणखंड युवा तृणमूल कांग्रेस द्वारा एक फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर अंडाल प्रखंड के अध्यक्ष कालोबरन मंडल, अंडाल पंचायत
समिति अध्यक्ष लक्षी टुडू, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सदस्य विष्णुदेव नुनिया उर्फ निराला, अंडाल पुलिस थाना कार्यवाहक प्रभारी शांतनु अधिकारी, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कौशिक मंडल, दक्षिणखंड ग्राम पंचायत प्रमुख रूमा बाउरी, उपप्रमुख अनंत घोष, तृणमूल कांग्रेस नेता स्वप्न हाजरा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।