निगम क्षेत्र के 8 वार्डों में 9 इलाकों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव के आधार पर जिला प्रशासन ने आसनसोल नगर निगम के 8 वार्डों में 9 कंटेनमेंट जोन चिन्हित किए हैं। आसनसोल एवं बर्नपुर अंचल के विभिन्न वार्डों में जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है। उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चयनित किया गया है। गौरतलब है कि जिले में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटा में जिला में एक हाजर से ज्यादा लोग संक्रमित हुए है। जिसमें पुलिस अधिकारी से लेकर चिकित्सक, रेल अधिकारी, शिक्षक सभी कोरोना से संक्रमित हुए है। आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कई इलाकों को कानटेनमेंट जोन बनाया गया है। यह हैं 53 नंबर वार्ड में जेनेक्स एक्सोटिका टावर नंबर 17बी, 51 नंबर वार्ड में ध्रुपडंगाल शनि मंदिर से लेकर धरमपल्ली दुर्गा मंदिर और गांधी कुंआ तक, 106 नंबर वार्ड में रिवरसाईड बर्नपुर माणिकचंद स्कूल के विपरीत, 75 नंबर वार्ड में निउटाउन 8 नम्बर बस्ती इलाका, बर्नपुर 57 नंबर वार्ड में सीआईएसएफ, आईएसपी बर्नपुर, 43 नंबर वार्ड में गोधुली अपार्टमेंट, 45 नंबर वार्ड में विद्यासागर आवासन, 40 नंबर वार्ड में युल रोड, 43 नंबर वार्ड में गौरी अपार्टमेंट को कानटेनमेंट जोन बनाया गया है। प्रशासन का कहना है कि इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन पर रोक लगी रहेगी। इन क्षेत्रों के लोगों की रोजमर्रा की चीजों को पंहुचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।