तृणमूल प्रत्याशियों को दिया गया चुनावी गाइडलाइन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय के नेतृत्व में 106 प्रार्थी को लेकर शनिवार कल्याणपुर के एक निजी मैरेज हाल में एक चुनावी सांगठनिक बैठक की गई। मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि बैठक के दौरान आने वाले निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। मलय घटक ने कहा कि बैठक में सभी प्रत्याशियों को कैसे चुनाव प्रचार करना है, उन्हें दिशा निर्देश दिया गया।
उनकी समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए उन बातों को नोट कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सभी कुछ कोरोना के नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल डोर टु डोर प्रचार में सिर्फ पांच लोग ही रह सकते हैं। साथ ही प्रचार के दौरान कोरोना के अन्य सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने बताया कि बड़ी सभा के दौरान ढाई सौ लोगों को लेकर ही प्रचार किया जाएगा। मलय घटक ने कहा
कि कोरोना को लेकर जो भी सरकारी नियम होंगे उनको मानने पड़ेगा। इस मौके पर तृणमूल जिला चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी, पांडेवश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवाती, अभिजीत घटक, गुरुदास चटर्जी, अनिमेष दास, अशोक रुद्र, तपन बनर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन, हाजी नसीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे