चढ़ने लगा है आसनसोल नगर निगम के चुनाव प्रचार का पारा, 41 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी जीतू सिंह ने निकाली दिलीप घोष के सामने अपनी भड़ास
आसनसोल । भाजपा के केंद्रीय उपाध्यक्ष नेता दिलीप घोष मंगलवार की सुबह आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी भृगु ठाकुर के समर्थन में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में सरीक हुए। वह यहां एक काली मंदिर में चाय पर चर्चा कर रहे थे । इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप दे, भाजपा नेता कृष्णेन्दू मुखर्जी, शंकर चौधरी, कैलास साव, ओम नारायण प्रसाद व अन्य उपस्थित थे। जब वह इस वार्ड में प्रचार कर रहे थे उस वक्त वहां अचानक टीएमसी के प्रत्याशी रणबीर सिंह उर्फ जीतू सिंह पहुंच गए और उन्होंने दिलीप घोष के सामने अपना सारा गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भृगु ठाकुर पर इस वार्ड में विकास न करने और गरीबों का पैसा हड़पने का संगीन आरोप लगाया। जीतू सिंह ने कहा कि गरीब होना गुनाह नहीं है लेकिन गरीबो के साथ धांधली करना सबसे बड़ा गुनाह है। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में दिलीप घोष ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह खामोशी से वहां से चले गए। लेकिन जब हमने इस संदर्भ में भृगु ठाकुर से बात की तो उन्होंने जीतु सिंह के इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास न तो फ्लैट है न जमीन न बैंक बैलेंस। उन्होंने कहा कि अगर वह घोटाला करके पैसा जुटाते तो अपनी बीवी के इलाज के लिए दर दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ती। भृगु ठाकुर ने चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी उनके खानदान के बारे में पता कर सकता है कि उनके पास कितना पैसा या कितनी संपत्ति है।