राजनीतिक सफर में चुनाव एक पड़ाव है मंजिल नहीं – प्रदीप सरकार
परितोष सान्याल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के वामफ्रंट मनोनीत माकपा प्रार्थी प्रदीप सरकार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इस वार्ड की जमीनी हकीकत से वाकिफ हुए हैं। उनको समझ में आया है कि इस वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में काफी गरीब तबके के लोग रहते हैं। लेकिन उनके घरों में शौचालय का अभाव है। कई लोगों के सर पर छत नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो बीपीएल कार्ड के असली हकदार हैं उनको उस कार्ड से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि अगर वह जीतकर आते हैं तो इन सभी मसलों का समाधान करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस वार्ड में विकास का जो भी कार्य किया गया है। वह वामफ्रंट के जमाने में हुआ था। जबकि टीएमसी के बोर्ड बनने के बाद यहां सिर्फ लुट खसोट हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वार्ड में उनके साथ असली टक्कर टीएमसी के उत्पल सिन्हा की ही होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि यहां की जनता खुद तय करे कि वामफ्रंट टीएमसी और भाजपा में से किसको वह चुनेगी। उन्होंने दावा किया कि वह चुनाव जीतें या हारें वह हमेशा सामाजिक कार्यों से जुड़े थे और चुनाव के बाद भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि आजकल चुनाव एक तरह का व्यापार हो गया है। चुनाव के दौरान पैसों का निवेश किया जाता है जिसका दस गुना तक बाद में निकाल लिया जाता है। प्रदीप सरकार ने कहा कि वामपंथी सिर्फ चुनाव में जीत हार को ही सबकुछ नहीं मानतें। वह समाज परिवर्तन का सपना देखते हैं। उनके इस सफर में चुनाव सिर्फ एक पड़ाव है मंजिल नहीं।