आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में किशोरावस्था आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण शुरु
आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल रेल अस्पताल में बीते 3 तारीख से किशोरावस्था आयु वर्ग की आबादी के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। दिशानिर्देशों के अनुसार इस अस्पताल में 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का कोवैक्सिन के साथ टीकाकरण की व्यापक व्यवस्था की गई है और समस्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है। इस क्रम में बुधवार तक कुल मिलाकर 110 किशोरों का टीकाकरण किया जा चुका है। यह अभियान इसी तरह अभी जारी रहेगा।
अग्रिम पंक्ति के कर्मियों तथा कोमोरबिडिटी सहित 60 वर्ष से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों के लिए बूस्टर (तीसरा) डोज़ भी बीते 10 तारीख से आरंभ हो चुका है। यह भी उल्लेख करना प्रासंगिक होगा कि पूर्व रेलवे में यह टीकाकरण अभियान फरवरी, 2021 से लगातार चल रहा है। तदनुसार, फ्रंट-लाइन कर्मियों, वरिष्ठ नागरिकों तथा अन्य कर्मचारियों सहित अधिक से अधिक रेलवे लाभार्थियों तक इस सुविधा को पहुँचाने के उद्देश्य से मंडल रेल अस्पताल, आसनसोल में इस टीकाकरण कार्यक्रम की पहले से ही व्यवस्था कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 12.01.2022 तक कुल मिलाकर 25,306 (पहली खुराक/डोज़ और दूसरी खुराक/डोज़ सहित) डोज़ लगाया जा चुका है।