सुदीप चौधरी के टीएमसी में जाने से 42 नंबर वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी, बांटे लड्डू
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड के महिशिला इलाके के खेजुटोला क्षेत्र के भाजपा पार्टी कार्यालय में मंडल दो महासचिव विपिन पासवान के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना था कि बीते शनिवार भाजपा मंडल 2 के पूर्व अध्यक्ष सुदीप चौधरी ने टीएमसी का दामन थाम लिया। इससे इस क्षेत्र से भाजपा की गंदगी टीएमसी में चली गई। भाजपा नेताओं का आरोप था कि बीते विधानसभा चुनाव से ही देखा जा रहा था कि सुदीप चौधरी अंदर ही अंदर टीएमसी नेताओं के संपर्क में थे। आज जिस तरह से उन्होंने खुल्लम-खुल्ला टीएमसी का दामन थाम लिया यह बात साबित हो गई कि वह पहले से ही टीएमसी में जाने की फिराक में थे। भाजपा मंडल दो के नेताओं और पदाधिकारियों का कहना है कि सुदीप चौधरी के टीएमसी में चले जाने से इस क्षेत्र के भाजपा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। बल्कि फायदा ही होगा यही वजह है कि आज भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाया और स्थानीय लोगों में लड्डू बांटे। भाजपा नेताओं का विश्वास है कि सुदीप चौधरी के टीएमसी में चले जाने से इस वार्ड में भाजपा आने वाले नगर निगम चुनाव में बेहतरीन नतीजे लाएगी। इस मौके पर विपिन पासवान के अलावा 42 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी मधुसुधन दे, विनोद राजहंस अजय राम, राकेश शर्मा सहित 42 नंबर वार्ड के तमाम भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।