वार्ड नंबर 28 के टीएमसी प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों का कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम सरवर ने दिया जवाब
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी गुलाम सरवर पर इस वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी मोहम्मद इरशाद आलम ने यह आरोप लगाया था कि बाढ़ के दौरान गुलाम सरवर इस इलाके से नदारद रहे थे। इसके जवाब में गुलाम सरवर ने मोहम्मद इरशाद आलम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर किसी की दृष्टि शक्ति कमजोर है तो उसको ठीक करने की जिम्मेदारी उसकी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान वह रहमानिया स्कूल में बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों के लोगों तक राहत पहुंचाने की कोशिश करते रहे। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहते कि बाढ़ के दौरान वह हर इलाके में जा सके। लेकिन उन्होंने अपने वार्ड के लोगों तक राहत पहुंचाने की हर संभव कोशिश जरूर की। वहीं पानी की किल्लत को लेकर गुलाम सरवर ने कहा की आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर जब बतौर मेयर अपना कार्य कर रहे थे। तब इस इलाके में पानी की कोई कमी नहीं थी। लेकिन जब से वह प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन बने तब सिर्फ 28 नंबर वार्ड नहीं बल्कि आसपास के वार्डों में भी पानी की किल्लत होने लगी। उन्होंने बताया कि पूर्व मेयर के समय उन्होंने नेशनल मैरिज हॉल के पीछे दो करोड़ की लागत से एक वाटर प्रोजेक्ट को पास करवाया था जिसका काम भी शुरू हो गया था। लेकिन वर्तमान में उस वाटर प्रोजेक्ट पर काम रुका हुआ है। गुलाम सरवर ने कहा कि वह काम क्यों रूका हुआ है इसकी सफाई तो वर्तमान प्रशासनिक बोर्ड ही दे सकती है। वहीं पानी की किल्लत को दूर करने के लिए उन्होंने क्या किया इसकी बात करते हुए गुलाम सरवर ने कहा कि बेहस्ती मोहल्ले से एक पाइपलाइन लाया गया था जिसमें 30 से 40 स्ट्रीट टैप्स है। इसके साथ ही रामकृष्ण डंगाल से हाजी नगर तक भी एक पाइप लाइन बिछाई गई थी लेकिन उस पाइप लाइन में इतने सारे कनेक्शन जोड़ दिए गए जिससे उस पाइप लाइन से आने वाले पानी का प्रेशर बेहद कम हो गया। गुलाम सरवर ने कहा कि इन सब समस्याओं के लिए किसी पर राजनीतिक रूप से लांछन लगाना उचित नहीं है। लेकिन उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन परेशानियों की तरफ तवज्जो देनी चाहिए और लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।