14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के प्रचार में काचा बादाम गायक मैदान में
आसनसोल । चुनाव के दौरान प्रचार का लिए पार्टियां तमाम तरीके अपनाती है। कलाकारों को प्रचार में उतारना उनमें से एक है। सोमवार आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड से तृणमूल प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के समर्थन में प्रचार करने के लिए बीरभूम के लोकगीत गायक भुवन बाद्यकर आसनसोल आये। आपको बता दें कि भुवन बाद्यकर की ही वायरल गीत काचा बादाम गाया है। बादाम बेचने के दौरान उनके द्वारा गाया यह गीत काफी वायरल हुआ है। जब 14 नंबर वार्ड के लोगों को उनके आने की जानकारी मिली तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान कोरोना निगमों की धज्जियां उड़ा गई। भुवन बाद्यकर ने लोगों के अनुरोध पर काचा बादाम गाकर भी सुनाया।