वार्ड 87 के तृणमूल प्रत्याशी ने किया साइकिल से चुनाव प्रचार
आसनसोल । कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण निगम चुनाव को 22 जनवरी की जगह 12 फरवरी कर दी गई है। वहीं वार्ड 87 के तृणमूल प्रत्याशी तरुण चक्रवर्ती ने कोरोना के कारण अकेले चुनाव प्रचार करने की बात सोचकर मंगलवार को वार्ड के विभिन्न इलाके में साइकिल पर तृणमूल का झंडा बांध कर चुनाव प्रचार किया। इस संबंध में तरुण चक्रवर्ती से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पैदल डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने पर उनके साथ पांच छह समर्थक शामिल हो जाते है। कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने साइकिल से अकेले चुनाव प्रचार किया। साइकिल से प्रचार करने पर उनके साथ कोई नहीं रह सकेगा। वह अकेले प्रचार कर सकेंगे। चुनाव प्रचार भी होगा एवं कोरोना नियमों का पालन भी होगा। समर्थक के साथ आम जनता भी सुरक्षित रहेगी।