ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की तरफ से आयोजित किया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन की तरफ से संगठन के युथ और महिला काउंसिल और ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन ब्रांच एक और दो के सहयोग से संगठन के कार्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सबसे पहले संगठन का झंडा फहराया गया साथ ही शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया। आसनसोल स्टेशन परिसर के निकट स्थित संगठन के कार्यालय में हुए इस रक्तदान शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, एआईआरएफ के वर्किंग कमेटी सदस्य सुधीर राय, ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सेंट्रल प्रवीण कुमार झा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री सेंट्रल अनिल कुमार राय, ब्रांच 2 के सेक्रेटरी पीएन राम, ब्रांच वन के अध्यक्ष कुणाल कांति घोष, ब्रांच टू के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। इन सभी ने संयुक्त रूप से इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और रक्त दाताओं को फूलों का गुलदस्ता और प्रमाण पत्र सौंपा। शिविर के दौरान रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा की रक्त की एक बूंद भी किसी की जान बचा सकती है। उन्होंने बताया कि आपसी मतभेद और दुश्मनी से अच्छा है कि हम रक्तदान करके एक दूसरे की जिंदगी को बचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि आज जो यहां पर रक्तदान किया जा रहा है रक्त दाताओं को भी नहीं पता कि इनका यह रक्त किस धर्म जाति संप्रदाय के इंसान के काम में आएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कोई बड़ा दान नहीं होता और उन्होंने सभी से आगे आकर इस महान कार्य में शिरकत करने का आव्हान किया।