कुल्टी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या इलाके में सनसनी
कुल्टी । कुल्टी थाना अंतर्गत शीतलपुर तुलसीहीड़ इलाके में एक झोपड़ी में युवक को गोली मारकर हत्या की गई है। गंभीर हालत में युवक को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दी। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है। तनाव की स्थिति को देखते हुए व्यापक पुलिस बल को तैनात की गई है। पुलिस मौके पर घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के संदर्भ में मृतक परेश माजी की पत्नी मंगली माजी का कहना है कि पिछले 5 वर्षों से उनके पति उनके साथ नहीं रहते थे। अपनी दीदी के घर में रहता था। वह शीतलपुर गेस्ट हाउस में काम किया करता था। लेकिन फिलहाल उनको काम से निकाल दिया गया था। उन्होंने बताया कि उनके पति को शराब की लत थी। लेकिन उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। मंगली मांझी का कहना है कि आज सवेरे उनके पोतों ने उनको इस बात की फोन पर खबर दी कि उनके पति को गोली मार दी गई है। उन्होंने बताया कि उनकी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि किन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। क्योंकि उनके पति की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। मंगली माजी ने बताया कि उनके पति बीच-बीच में उनके घर आते थे। हाल ही में बांधना पर्व पर वह उनके घर आए थे। लेकिन उनके साथ उनके पति की कोई बातचीत नहीं होती थी। मंगली माजी का कहना है कि वह चाहती हैं कि इस हत्याकांड के पीछे जिनका भी हाथ हो उन दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। घटना की सूचना मिलने के बाद कुल्टी के पूर्व विधायक उज्ज्वल चटर्जी उनके घर पहुंचे।