आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड में हुई टीएमसी की कर्मी सभा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 13 नंबर वार्ड इलाके के निश्चिंता गांव के कॉरपोरेशन मैदान में बने कम्यूनिटी हॉल में बुधवार टीएमसी की तरफ से 13 नंबर वार्ड की एक कर्मी सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, 13 नंबर वार्ड से टीमसी प्रत्याशी रीना मुखर्जी, वार्ड टीएमसी अध्यक्ष तन्मय घोषाल, जयदेव घोषाल, अधिवक्ता संदीप राय, गणेश रुईदास, आनंद मंडल, कानन रुईदास सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर अभिजीत घटक ने कहा कि इस सभा में महिलाओं की उपस्थिति काफी ज्यादा है इसे देख कर अच्छा लग रहा है। क्योंकि जिस वार्ड में महिला टीएमसी कर्मियों की संख्या ज्यादा है। वहां से टीएमसी कभी हार ही नहीं सकती। इसकी वजह यह है कि ममता बनर्जी ने जिस तरह से महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। उससे इस प्रदेश के साथ-साथ शिल्पांचल की महिलाओं का भी साथ टीएमसी को हमेशा से मिलता रहा है। उन्होंने आशा जताया कि इस बार के नगर निगम चुनाव में भी यह समर्थन जारी रहेगा। अभिजित घटक ने कहा कि 13 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद दिवंगत विवेक बनर्जी की बहन रीना मुखर्जी पहली बार चुनाव लड़ रही है। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम एकजुट होकर रीना मुखर्जी को इस वार्ड से विजयी बनाने में जी तोड़ मेहनत करे। वहीं 13 नंबर वार्ड टीएमसी प्रत्याशी रीना मुखर्जी ने कहा कि उनको प्रत्याशी बनने के बाद टीएमसी के समर्थकों के साथ साथ इस वार्ड की जनता का जो समर्थन मिल रहा है। उससे वह अभिभूत हैं और उन्होंने आशा प्रकट की कि ममता बनर्जी की एक सैनिक होने के नाते वह ममता बनर्जी के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने में सफल होंगी और जनता का आशीर्वाद उनको जरूर मिलेगा।