आसनसोल बहुत जल्द खुलेगा मेडिकल कॉलेज – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । आसनसोल के सृष्टि नगर में हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल निर्माण के लिए गुरुवार को शिलान्यास किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज, काजी नजरुल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. साधन चक्रवर्ती, हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ ए गांगुली ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर, नारियल फोर कर किया। वहीं कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि हेल्थ वर्ल्ड को नया अस्पताल बनाने के लिए आसनसोल को चुनने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा आसनसोल में आबादी दिन पर दिन बढ़ रही है। यहां पर कई सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठान में कार्यरत लोगों को इलाज के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता है। हेल्थ वर्ल्ड जैसे अस्पताल के आसनसोल में बनने से लोगों को इलाज में काफी सहूलियत होगी। मलय घटक ने कहा कि इस अस्पताल में कई कठिन बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक उपकरणों के जरिए किया जाएगा। साथ यहां तेरह आपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे जिससे किसी भी मरीज को परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके उपरांत मलय घटक ने इस अस्पताल के प्रबंधन से 1 साल के अंदर ही अस्पताल के निर्माण का कार्य पूरा कर यहां इलाज शुरू कर दिया जाए। वहीं मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में मेडिकल कॉलेज एवं कैंसर अस्पताल बन जाने से और अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल में जल्द मेडिकल अस्पताल बनाया जाएगा। ताकि इस क्षेत्र के लोगों को और बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त हो। इस दौरान डॉ. ए गांगुली ने कहा कि आज जो वह यहां पर हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल का शिलान्यास कर रहे है वह मलय घटक के सहयोग के बिना यह संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल एक बढ़ता हुआ शहर है जहां जनसंख्या दिन पर दिन बढ़ रही है। ऐसे में यहां पर एक अत्याधुनिक अस्पताल का होना बहुत जरूरी है। इतना ही नहीं आसनसोल में पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड से भी काफी लोग आकर इलाज करवाते हैं। यही वजह है कि दुर्गापुर के बाद आसनसोल में भी इस तरह के एक अस्पताल के बारे में सोचा गया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल 400 बेडों का होगा यहां पर अत्याधुनिक तकनीक के सहारे मरीजों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुर्गापुर में अस्पताल है। लेकिन आसनसोल या झारखंड के मरीजों को वहां तक जाने में काफी समय लग जाता है। यही वजह है कि आज आसनसोल में अस्पताल की नींव डाली गई। डॉ. ए गांगुली ने विश्वास जताया कि इस अस्पताल के बन जाने से आसनसोल के लोगों को इलाज के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी, अभिजीत घटक, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह हेल्थ वर्ल्ड से आए अशोक परीदा, मोहन शर्मा, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, आसनसोल महावीर सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, गुरदास चटर्जी, अनिमेष दास, श्रावणी मंडल, जगदीश शर्मा, वीके ढल्ल आदि उपस्थित थे।