65 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी जीशान कुरैशी के समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ने पर शिकायत
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 65 नंबर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी जीशान कुरैशी ने आरोप लगाया है कि 65 नंबर वार्ड के विभिन्न इलाकों में उनके समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को फाड़े गए है। उन्होंने बताया कि 65 नंबर वार्ड के हसनपुरा, नीतू ग्राम, रहीमपुरा सब्जी मोहल्ला आदि इलाकों में उनके समर्थन में जो पोस्टर लगाए गए थे। उन पोस्टरों को या तो फाड़ के फेंक दिया गया है या उनमें कालिख पोत दी गई है। जीशान कुरैशी ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है। उन्होंने कहा कि आसनसोल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वह 65 नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रहे है। लेकिन इस तरह से उनके समर्थन में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ना या उन पर कालिख पोतना अलोकतांत्रिक कार्य है। उसके लिए उन्होंने इसके लिए विपक्षी राजनीतिक दलों को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस संदर्भ में कड़ी कार्यवाई करने की अपील की है।