नए आरटीओ के पदभार संभालने पर आईएनटीटीयूसी की ओर से किया गया सम्मानित
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने नए आरटीओ मृनमय मजूमदार के पदभार संभालने पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजू अहलूवालिया ने कहा मृनमय मजूमदार ने आज आसनसोल के आरटीओ की जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे पहले वह यहां के एआरटीओ रह चुके है। काफी अच्छी तरह से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। आज उनको सम्मानित किया गया साथ ही ऑटो-टोटो और बस चालकों को यह समस्या हो रही है।
उनके बारे में भी बताया गया। राजू आहलूवालिया ने कहा कि राज्य सरकार तमाम मेहनतकश लोगों के हितों के लिए हमेशा प्रयास कर रही है। हर एक सरकारी कर्मचारी से ही उम्मीद की जा रही है कि वह भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों को आगे ले जाएंगे। इसी क्रम में उनको भी यह उम्मीद है कि नए आरटीओ मृनमय मजूमदार शिल्पाचल के परिवहन कर्मियों के हितों में कार्य करेंगे।