एनएस रोड पर सड़क की मरम्मत कार्य को लेकर टीएमसी समर्थक और भाजपा प्रत्याशी के बीच टकराव
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड में एनएस रोड पर सड़क की मरम्मत का कार्य चल रहा था। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां से भाजपा प्रत्याशी शिव प्रसाद बर्मन ने यह कहते हुए वह कार्य रुकवा दिया कि इस कार्य का कोई ऐस्टीमेशन नहीं है। इस संदर्भ में जब हमने शिवप्रसाद बर्मन से बात की तो उन्होंने कहा कि न तो इस कार्य का पहले से कोई ऐस्टीमेशन ने किया गया था और न ही यह कार्य नगर निगम के प्लानिंग में था। लेकिन जो कि अभी चुनाव चल रहे हैं इसलिए इस वार्ड के लोगों को बरगलाने के लिए बिना ऐस्टीमेशन के इस कार्य को किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी टीएमसी के अमरनाथ चटर्जी पर करारा प्रहार करते हुए कहा की 44 नंबर वार्ड की जनता को यह कहकर बेवकूफ बनाया जा रहा है कि चुनाव के बाद अमरनाथ चटर्जी आसनसोल के मेयर बनेंगे। शिवप्रसाद बर्मन ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर ममता बनर्जी या टीएमसी आला नेतृत्व यह घोषणा कर दे कि चुनाव के बाद अमरनाथ चटर्जी ही आसनसोल के मेयर बनेंगे तो वह इस वार्ड से अमरनाथ जी को वाक ओवर दे देंगे। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता सिर्फ अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मरम्मत या विकास के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव को लेकर अचार संहिता लागू है। रात के अंधेरे में घांटी गली का सड़क पक्की किया गया। वार्ड के विभिन्न इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। अचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं जब हमारे संवाददाता ने आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी से प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि शिवप्रसाद बर्मन को 44 नंबर वार्ड या एनएस रोड के लोगों की भलाई से कोई लेना-देना नहीं है। वह चाहते हैं कि यहां पर विकास कार्य न हो सके। सड़कें न बने ताकि लोग हादसे का शिकार बने और लोगों को अस्पताल जाना पड़े। उन्होंने कहा कि इस सड़क की मरम्मत का कार्य का ऐस्टीमेशन पहले ही किया जा चुका था जिसे अभी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह किसी संवैधानिक पद पर नहीं है। वह एक दल के प्रतिनिधि हैं। लेकिन जनता की भलाई करना उनकी जिम्मेदारी है और वहीं कर रहे है। अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि जब सितंबर महीने में बाढ़ आई थी और एनएस रोड इलाका जलमग्न हो गया था। तब शिवप्रसाद बर्मन लोगों के साथ खड़े नहीं हुए थे। तब लोगों के साथ तृणमूल कांग्रेस कर्मी खड़े हुए थे और अमरनाथ चटर्जी ही खड़े हुए थे।अमरनाथ चटर्जी ने शिव प्रसाद बर्मन द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में कहा कि उनको झूठ बोलने की आदत है।