53 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी तपन बनर्जी अपने जीत के लिए कर रहे धुंआधार चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 53 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी तपन बनर्जी से शिल्पांचल टुडे के संवाददाता परितोष सान्याल से हुए विशेष वार्ता में उन्होंने बताया कि भले ही वह पहली बार चुनाव लड़ रहे हो लेकिन टीएमसी के साथ वह पहले दिन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वह मलय घटक और तापस बनर्जी के इलेक्शन एजेंट रह चुके है। तपन बनर्जी ने कहा कि अगर वह इस वार्ड से जीत हासिल करने में सफल होते हैं तो वह टीएमसी द्वारा बीते कई वर्षों से किए जा रहे कार्यों को और आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा प्रदान करने की कोशिश करती आ रही है और आगे भी यह जारी रहेगा। तपन बनर्जी ने कहा कि अपने डोर टू डोर प्रचार के दौरान वह लोगों को पिछले दिनों टीएमसी के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं और बता रहे हैं कि आने वाले समय में जब नगर निगम में एक बार फिर से टीएमसी के बोर्ड के का गठन होगा तो और भी बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। वहीं पिछली बार इस अपकार गार्डन में हुए जलजमाव को लेकर तपन बनर्जी का कहना है कि कुछ लोग जागरूकता के अभाव में नालियों में गंदगी फेंक देते हैं जिससे नालियां जाम होती हैं और निकासी व्यवस्था पर विपरीत असर पड़ता है जिससे जल जमाव होता है। इसके साथ ही तपन बनर्जी ने कहा कि सितंबर महीने में जो बारिश हुई थी 1 दिन में 434 मिलीलीटर से ज्यादा बारिश हुई थी जो कि पिछले 100 वर्षों में एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस अस्वाभाविक बारिश और नालियों में गंदगी के जमा होने के कारण ही अपकार गार्डन जैसे इलाके में जल जमाव हुआ था हालांकि उन्होंने कहा कि जब वह यहां से पार्षद चुने जाएंगे तो इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे जिससे यहां की जनता को जलजमाव से मुक्ति मिल सके।