कुल्टी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी मृतक की पत्नी ने ही दी थी हत्या की सुपारी
कुल्टी । बीते दिनों कुल्टी में परेश मांझी नामक एक व्यक्ति की हत्या की गई थी। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया था। इस घटना में पुलिस ने काफी तेजी से जांच पड़ताल की और इस हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी पत्रकारों को बताया कि अपराधी इस महीने के 5 तारीख से इस घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। बंटी नोनिया ने अपने दोस्त संदीप नोनिया को इस तरह की एक समस्या के बारे में बताया था। कहा जा रहा है कि मृतक की पत्नी मंगली माझी ने ढाई लाख रुपए देने की बात कही थी। संदीप नोनिया ने शीतलपुर निवासी अपने दोस्त विशाल पासवान से इस काम
को करने के लिए संपर्क किया। इसके उपरांत विशाल पासवान ने मुंगेर के रहने वाले अपने एक और दोस्त हिमांशु पासवान से संपर्क किया और उसको बताया कि इस तरह के एक घटना को अंजाम देना है। हिमांशु 15 तारीख को मुंगेर से ट्रेन से शीतलपुर आया विशाल ने हिमांशु को अपने घर में रखा था अगले दो-तीन दिन इन लोगों ने परेश माजी की गतिविधि पर नजर रखा। बीते 18 तारीख की शाम को पहली बार कातिलाना हमला करने की कोशिश की। लेकिन उस मैदान में बच्चे खेल रहे थे इस वजह से अपराधी अपने मंसूबों को पूरा नहीं कर पाए। इसके उपरांत 19 तारीख की सुबह मंगली माझी ने ही इन लोगों को
यह बताया कि उनके पति एक मैदान में अकेले बैठे हुए हैं तो हिमांशु पासवान और संदीप नोनिया टोटो से आए और उन्होंने परेश माझी की हत्या कर दी। इसके बाद विशाल पासवान ने उनको अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर वहां से फरार होने में उनकी मदद की। अभिषेक मोदी ने बताया कि इस मामले में चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इस अपराध में इस्तेमाल होने वाले मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित एक बंदूक और एक गोली भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और इन लोगों ने सिर्फ पैसे की लालच में इस घटना को अंजाम दिया।