83 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शाह आलम ने कहा वार्ड की जनता विकास के लिए चाहती है बदलाव
बर्नपुर । आसनसोल नगर निगम के 83 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी शाह आलम ने शुक्रवार डोर टू डोर प्रचार किया। इस दौरान लोगों से मिले और आने वाले 12 फरवरी को लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। शाह आलम ने कहा कि जब से उन्होंने नामांकन जमा किया है प्रचार के दौरान इस वार्ड के विभिन्न इलाकों में उनको भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वह इसलिए क्योंकि यहां बीते 10 वर्षों में विकास का कोई कार्य नहीं किया गया है। यह तब जबकि यहां के पार्षद एडीडीए के चेयरमैन थे और अब भी हैं साथ ही यहां से एक बार विधायक भी रह चुके हैं। इसके बावजूद यहां पर विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि 83 नंबर वार्ड के लोगों ने यहां पर बदलाव का मन बना लिया है। शाह आलम ने कहा कि बारिश के समय यहां पर जलजमाव से नारकीय स्थिति बन जाती है और तो और खुद टीएमसी प्रत्याशी हजरत उल्लाह ने कहा है कि यहां पर जलजमाव एक बहुत बड़ी समस्या है और इस समस्या को दूर करना होगा। शाह आलम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो समस्या उनके गुरु दूर नहीं कर पाए वह हजरत उल्लाह कैसे दूर करेंगे। शाह आलम ने दावा किया कि लोगों ने मन बना लिया है कि वह कांग्रेस प्रत्याशी शाह आलम को ही अबकी बार नगर निगम में भेजेंगे। ताकि वह बतौर पार्षद इस इलाके में विकास कर सकें। उन्होंने वादा किया कि यहां पर वह स्थानीय कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाएंगे साथ ही यहां पर बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान भी बनाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी कम्युनिटी हॉल बनाने के साथ-साथ सड़क बिजली पानी और निकासी व्यवस्था को भी बेहतर करने का आश्वासन दिया।