गणतंत्र दिवस को लेकर बंगाल झारखंड बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा
सालानपुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की ओर से बंगाल और झारखंड सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। जगह-जगह सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने 26 जनवरी से पहले आतंकी हमले का अंदेशा जताया है। इसके बाद पुलिस चौकन्ना हो
गयी है। इसी क्रम में बॉर्डर पर जांच बढ़ा दी गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने बॉर्डर के साथ, गेस्ट हाउस, होटल और जिले की दूसरी जगहों पर भी जांच शुरू कर दी है।