14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के समर्थन में अभिजीत घटक ने की सभा
1 min read
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा के समर्थन में अभिजीत घटक ने एक जनसभा की। यहां 14 नंबर वार्ड के प्रत्याशी उत्पन्न सिन्हा के अलावा 15 नंबर वार्ड के टीएमसी से प्रत्याशी श्याम सोरेन भी उपस्थित थे। उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए अभिजीत घटक ने कहा ममता बनर्जी ने प्रदेश की महिलाओं के दर्द को समझा और लक्ष्मी भंडार जैसे एक योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि जब पहले घर के बच्चों को छोटी मोटी

जरूरत के लिए पैसे की जरूरत होती थी और वह अपनी मां से मांगते थे। लेकिन मां के पास पैसे नहीं होते थे तो उनको बुरा लगता था। उनको इंतजार करना पड़ता था कि कब उनके पिता घर आएंगे और उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करेंगे। लेकिन ममता बनर्जी ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लक्ष्मी भंडार योजना की शुरुआत की। जिनको महीने में एक हजार रुपए मिल रहे है। इससे वह अपने बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ घर के भी कुछ जरूरतों को पूरा कर पा रही है।




































