वेस्ट बेंगल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ उद्योगपतियों व व्यवसाईयों की हुई बैठक
1 min read
जामुड़िया । जामुड़िया के नीघा स्थित एक निजी होटल में वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के साथ आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र के विभिन्न उद्योगपतियों व व्यवसाईयोंयो की एक बैठक हुई। इस बैठक में वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन राजीव सिन्हा विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र के विभिन्न उद्योगपतियों व व्यवसाईयों से इस क्षेत्र के औद्योगिकरण में आने वाली समस्याओं को लेकर चर्चा की और नए उपाय को सुझाया। इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत के क्रम में राजीव सिन्हा ने कहा कि धीरे-धीरे जमीन के नीचे कोयले की आपूर्ति कम होती जा रही है। साथ ही इस वक्त आसनसोल में जिस तरह के कारखाने हैं उन से पर्यावरण को काफी खतरा है। ऐसे में धीरे-धीरे हमें पर्यावरण के लिए नुकसानदेह नहीं है। ऐसे कारखानों और ऐसे उद्योगों को स्थापित करना होगा। इनमें मत्स्य पालन, पशुपालन जैसे उद्योग प्रमुख है। राजीव सिन्हा ने कहा कि आज की बैठक में इन्हीं सब मुद्दों पर जोर दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईसीएल जैसे राष्ट्रीय कंपनियों के साथ उनकी बातचीत हो चुकी है। उनके खाली पड़े जगहों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। ताकि आने वाले पांच 10 सालों में आसनसोल शिल्पांचल में हरियाली छा सके। वहीं उन्होंने शिल्पांचल में पानी की कमी के मद्देनजर कहा कि क्योंकि क्षेत्र में बरसात कब होती है। इस वजह से यहां पानी की कमी एक प्रमुख समस्या है। जिसे सभी को एकजुट होकर दूर करना होगा। हालांकि जब उनसे मत्स्य पालन पशुपालन जैसे नए उद्योगों के जरिए रोजगार के कितने अवसर पैदा किए जा सकते हैं। इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका कोई सीधा जवाब नहीं दिया। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर के उद्योगपति व व्यवसायी मौजूद थे।




































