पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय पर नेशनल वोटर्स डे का हुआ पालन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय परिसर में नए वोटरों और बीएलओ सहित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित निचले स्तर के कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस अरुण प्रसाद ने कहा कि ऊर्ष 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य यह है कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया कि एक जटिल प्रक्रिया के माध्यम से हर साल मतदाता सूची बनाई जाती है,
जिसमें शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। चुनाव तो 5 साल में एक बार होते हैं लेकिन हर साल बीएलओ स्तर के कर्मी मतदाता सूची बनाते हैं जिससे सुचारू रूप से मतदान हो सके। उन्होंने बताया कि आज जिन नए मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए जाएंगे उनको बहुत-बहुत बधाई। आज से उन पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। उन्होंने आशा प्रकट की कि आने वाले समय में यह नए मतदाता चुनाव की अहमियत को समझते हुए हर बार मतदान करेंगे और भारत के लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्साह में अपना योगदान रखेंगे।