रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मनाया गया देश का 73वां गणतंत्र दिवस
सालानपुर । देश के 73वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार रूपनारायणपुर तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बुधवार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर तृणमूल पार्टी कार्यालय में संगीत कार्यक्रम किया गया। बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के निर्देश पर ब्लॉक के 9वीं
की छात्रा को किताबें दी गई एंव दो क्लब को क्रिकेट बेट दिया गया। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष व सालानपुर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सालानपुर पंचायत समिति की
अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहअध्यक्ष विद्युत मिश्रा, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, महिला तृणमूल कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अपर्णा राय, छात्र नेता मिथुन मंडल सहित विभिन्न पंचायत प्रधान, उपप्रधान, पंचायत समिति सदस्य एंव तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।