आसनसोल बाजार कमेटी की तरफ से बनाया गया देश का 73वां गणतंत्र दिवस
आसनसोल । पूरे देश के साथ आसनसोल में भी विभिन्न जगहों पर और विभिन्न संगठनों की तरफ से देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इसी क्रम में आसनसोल बाजार कमेटी की तरफ से भी जीटी रोड के किनारे इस दिन को यथा योग्य मर्यादा के साथ पालन किया गया। इस मौके पर राज्य के कानून और लोक
निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने यहां झंडा फहराया इसके उपरांत यहां राष्ट्रगान भी गाया गया। अपने भाषण में मलय घटक ने कहा कि आज ही के दिन 1950 में देश को संविधान मिला था। यह संविधान है जो सबको समान अधिकार प्रदान करता है। चाहे वह किसी भी धर्म जात संप्रदाय समुदाय या लिंग का क्यों न हो। संविधान की सबसे अहम बात थी धर्मनिरपेक्षता लेकिन आज कुछ ताकतें धर्मनिरपेक्षता
और सांप्रदायिक सौहार्द के लिए खतरा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर इन ताकतों का मुकाबला करना होगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चटर्जी, पिंटू गुप्ता, संजय तिवारी, मनोज शर्मा, सगीर आलम, सायरा चौधरी, दीपक प्रसाद, उमेश यादव, अख्तर खान, जगदीश शर्मा, राकेश केडिया, दिल्लू भगत, जितेंद्र गुप्ता, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नदीम सहित आसनसोल बाजार कमेटी के तमाम सदस्य गण उपस्थित थे।