भाजपा के 200 समर्थक तृणमूल का दामन थामा
रानीगंज । आसनसोल नगर निगम के 34 नंबर वार्ड प्रत्याशी ज्योति सिंह के समर्थन में अन्य दलों के लगभग 200 लोगों ने पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय और रानीगंज टाउन के अध्यक्ष रुपेश यादव के हाथों से झंडा थामकर तृणमूल का दामन थामा। इस मौके पर उपस्थित 34 नंबर वार्ड के प्रत्याशी ज्योति सिंह,पश्चिम बर्दवान तृणमूल जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय, रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष रुपेश यादव, सदन कुमार सिंह, तापस तिवारी, समाजसेवी अमित मोर, मीर सिद्की, शुभ भट्टचार्य, मीर बसर सहित अन्य स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि सैकड़ों की तादाद में भाजपा समर्थकों ने तृणमूल का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह किसी अन्य दल में रहे होंगे। लेकिन उनको बरगला कर
भाजपा में शामिल करवाया गया था। उनको अपनी गलती का एहसास होते ही उन्होंने तृणमूल का दामन थाम लिया। क्योंकि उनकी भी समझ में आ गया है कि अगर पश्चिम बंगाल का कोई विकास कर सकती है तो वह है राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। उन्होंने कहा कि तृणमूल में शामिल होने वाले लोगों ने देखा है कि किस तरह से बीते 11 सालों में ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल की तरक्की हुई है। इसके साथ ही विधान उपाध्याय ने कहा कि जो लोग तृणमूल में शामिल हो रहे हैं। वह भी ममता बनर्जी के विकास के रथ पर सवार होना चाहते हैं। विकास के इस कार्य में अपना योगदान रखना चाहते है। उनका भी दल में स्वागत है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जो विकास हुआ है उससे भी बड़ी बात यह है कि यहां पर शांति और सौहार्द का माहौल बना है। हर एक इंसान शांति से अपना जीवन यापन कर सकता है और इसकी एकमात्र वजह है ममता बनर्जी का कुशल नेतृत्व। वहीं रानीगंज टाउन के तृणमूल अध्यक्ष और 37 नंबर वार्ड से प्रत्याशी रुपेश यादव ने कहा कि जब माकपा समर्थक लाल झंडा लेकर लोगों के घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं तो उनको शर्म भी नहीं आती क्योंकि यह वही माकपा नेता और समर्थक हैं जिन्होंने वर्ष 2015 में रानीगंज को जब
आसनसोल नगर निगम में विलय किया गया था। उसका विरोध किया था। रुपेश यादव ने कहा कि इतने सालों तक या यूं कहें कि इतने दशकों तक रानीगंज में माकपा का शासन था। विधायक भी माकपा के पार्षद भी माकपा के लेकिन विकास के नाम पर यहां पर कोई कार्य नहीं किया गया था। वह किस मुंह से रानीगंज के लोगों के पास आकर विकास की बात कर रहे हैं। रुपेश यादव ने जोर देकर कहा कि इस वार्ड के लिए सबसे उचित प्रत्याशी तृणमूल के ज्योति सिंह हैं और 12 तारीख को उनके पक्ष में मतदान करने के बाद इस वार्ड के विकास की सारी जिम्मेदारी ज्योति सिंह पर आ जाएगी। उनको विश्वास है कि ज्योति सिंह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।