41 नंबर वार्ड में टीएमसी की तरफ से मनाया गया गणतंत्र दिवस, बांटे गए कंबल
आसनसोल । पूरे देश के साथ-साथ आसनसोल नगर निगम 41 नंबर वार्ड स्थित मुर्गाशाल मोड़ पर देश का 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आयोजित इस गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग मंत्री मलय घटक, आसनसोल नार्थ ब्लाक 1 के तृणमूल कांग्रेस महासचिव अंजनी बर्मन, कृष्णा बर्णवाल, प्रणव दे, माया वर्मा, देवंती शर्मा, मदन मोहन चौबे, सुदीप चौधरी, अमित छाबड़ा, शंकर चटर्जी(रिजु), प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे। इस मौके पर मंत्री मलय घटक ने ध्वजारोहण किया और यहां सभी ने मिलकर पूरी श्रद्धा और मर्यादा के साथ राष्ट्र गीत भी गाया। वही इस मौके पर आसनसोल महावीर सेवा समिति वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से अंजनी बर्मन के नेतृत्व में ढाई सौ जरूरतमंदों के बीच कंबल भी बांटे गए।