आसनसोल नगर निगम के 21 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी श्रावणी मंडल ने किया चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की 21 नंबर वार्ड की टीएमसी प्रत्याशी श्रावणी मंडल ने सुगम पार्क इलाके के विभिन्न में फ्लैटों में जाकर चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उनके साथ सुजात हुसैन, मोहम्मद इमरान, गांधी प्रसाद, मोहम्मद सलमान, राजेश नोनिया, सुदीप चौधरी, राजेश महतो आदि उपस्थित थे। श्रावणी मंडल ने सुगम पार्क के फ्लैटों में जा जाकर लोगों से आने वाले नगर निगम चुनाव के दौरान टीएमसी के पक्ष में प्रचार करने की अपील की। ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास के जो कार्य हुए है। 21 नंबर वार्ड में भी कार्य को करने के लिए टीएमसी के पक्ष में मतदान करने की जरूरत है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उनको जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह आने वाले समय में इस वार्ड में लंबित विकास के कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करेंगी।