महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा की शादी के 48वीं सालगिरह पर कार्यक्रम का आयोजन
आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर के महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा कि शादी की 48वीं सालगिरह के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। वहीं मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से महावीर स्थान सेवा समिति के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अरुण शर्मा ने यहां केक काटा। महावीर स्थान मंदिर परिसर में रोजाना रात आपकी रसोई कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। विशेष दिन के कारण आपकी रसोई कार्यक्रम में अरुण शर्मा ने जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा की तरफ से सुदीप अग्रवाल ने अपनी टीम की ओर से अरुण शर्मा को 48वीं सालगिरह की बधाई दी और कहा कि वह उनके पिता तुल्य है और पूरा मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा उनको अपने अभिभावक के रूप में मानता है। यही वजह है कि इस शुभ अवसर पर संगठन की तरफ से अरुण शर्मा को सम्मानित किया गया और इस खास दिन को कुछ अलग तरीके से मनाया गया। इसके साथ ही उनलोगों ने अरुण शर्मा की दीर्घायु की कामना करते हुए यह प्रार्थना की कि उनका आने वाला जीवन और भी मंगलमय हो। इस मौके पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।