14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा ने किया चुनाव सभा
आसनसोल । आसनसोल के 14 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी उत्पल सिन्हा ने उत्तर धादका के एफसीआई गोदाम के सामने एक चुनावी सभा की। इस मौके पर उत्पल सिन्हा ने कहा कि वह इस वार्ड में ममता बनर्जी के कार्यों का लाभ जन जन तक पहुंचाने कि कोशिश करेंगे। खासकर ममता बनर्जी ने महिलाओं के लिए जो योजनए लागू की हैं उनका लाभ लोगों तक पहुंचाने की भरसक कोशिश करेंगे। उत्पल सिन्हा ने कहा कि इस वार्ड में पहले क्या हुआ उनको नहीं जानना लेकिन आने वाले समय में वह इस वार्ड का कायाकल्प करेंगे। इस मौके पर रवीन्द्र प्रसाद, शेखर सिंह, सूरज पांडेय, सुनील सिंह, दुर्जोय दूबे, चंदन कुमार, आरती चौहान, आशा देवी, ब्यूटी पाण्डे आदि मौजूद थे।